FB पर हुआ प्यार, शादी के लिए लड़के ने कराया लिंग परिवर्तन
फेसबुक से एक लड़का एक दोस्त के प्यार में लड़की बन गया. उसने अपना ऑपरेशन करा लिया. फिर अचानक जिसके लिए उसने यह सब किया वह शख्स धोखा देकर फरार हो गया.
यूं तो दिल्ली पुलिस के सामने बेहद अजीबोगरीब मामले आते रहते हैं लेकिन इस बार दिल्ली के मोहन गार्डन थाने की पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब शिकायत आई है. यह शिकायत फेसबुक पर प्यार में मिले धोखे से जुड़ी हुई है.
आरोप है कि फेसबुक से एक लड़का एक दोस्त के प्यार में लड़की बन गया. उसने अपना ऑपरेशन करा लिया. फिर अचानक जिसके लिए उसने यह सब किया वह शख्स धोखा देकर फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
24 साल की पीड़िता महाराष्ट्र की रहने वाली है. महाराष्ट्र में अपने परिवार के साथ रह रही थी. पीड़िता का परिवार कारोबार से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फेसबुक के जरिए उसकी दिल्ली के एक शख्स के साथ दोस्ती हो गई, उस शख्स ने खूब प्यार की बातें की और शादी का वादा भी किया.
इसके बाद पीड़ित लड़के ने अपना ऑपरेशन करवा कर लिंग परिवर्तन तक कर लिया. लड़की बनने के बाद पीड़िता ने अपना परिवार छोड़ दिया और अपने प्रेमी के बुलाने पर दिल्ली आ गई. दिल्ली पहुंचने के बाद बाकायदा उसकी उस युवक से मुलाकात हुई. युवक ने एक किराए का मकान ले रखा था और वहां पर दोनों के बीच संबंध भी बने.
कई बार लड़के ने पीड़ित के साथ दुष्कर्म भी किया और शादी का वादा किया. कुछ दिन तक यह सिलसिला चलता रहा लेकिन उसके बाद आरोपी लड़की को दिल्ली में छोड़कर फरार हो गया. अपना घर छोड़ कर आई लड़की परेशान हाल घूमती रही और उसने अपने परिजनों से संपर्क किया.
फिर दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में दुष्कर्म और कुकर्म जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया. दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी पीड़ित को पहले तो कारोबारी बताता था लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी किसी शोरूम में सेल्समैन है.
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »साभारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|