शादी वाले घर में आग लगने से लाखों का नुकसान

अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया ज़िला के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कोल्हुबार पंचायत के सलैया गाँव में दो दिन पूर्व घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई थी राख। पीड़ित परिवार से बजरंग दल के सदस्य मिलकर कुछ सूखे राशन से मदद किया,और आगे सरकार से मुआवज़ा दिलाने के लिए भी संतावना दिया।
इस संबंध में बजरंग दल के मजबूत सिपाही रोहित रोहित कुमार चद्रवंशी ने बताया के दो दिन पूर्व सलैया गांव के निवासी अम्बिका पासवान के घर में अचानक आग लग जाने से उनके घर में रखा हुआ लाखो का समान जलकर राख हो गया था। आग लगने का कारण नहीं पता चल सका। साथ ही बताया के बगल के घर के बाहर झोपड़ी में बांधे हुए दो मवेसी की मौत हो गई थी।
इसके एलावे उन्हों ने जानकारी दिया के अम्बिका पासवान की 27 अप्रैल को शादी थी। शादी के लिए रखे नकद रुपया समेत सभी सामान जलकर राख होगया था। इस मौके पर बजरंग दल के सभी सदस्य राहुल कुमार, सबलू कुमार दांगी, संदीप, मोहित, रवि, विनय, गोयल, सौरव, आशीष ने समेत अन्य सभी बजरंग दल के सदस्यों ने बारात में होने वाला ख़र्चा का पूरा भार उठाने की बात कही है।
इससे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छोटे से प्रयास से समाज को संदेश देने का काम किया के अगर हम समाज में पीड़ित, असाहाय लोगों की मदद करें तो एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा। जो लोग असल में खुद की सफलता को सफलता मान लेते हैं,और समाज के लोगों की परवाह नहीं करते,उनके लिए एक सिख और संदेश है के जबतक समाज को सफल बनाने में योगदान नहीं दीजिएगा तो आपकी सफलता में भी असफलता है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|