किच्छा : बदमाशों का तांडव, 65 हजार रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब

किच्छा : बदमाशों का तांडव, 65 हजार रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब, मिल से 65 हजार रुपये के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है। मिल में तोड़ फोड़ भी की गई है। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश, कोतवाल धीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा की खन्ना राइस मिल में घुसकर बदमाशों ने तांडव मचाया। बदमाशों ने चौकीदार साधा सिंह(70) पर हमला कर अधमरा कर दिया। इसके बाद वहां से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मिल मालिक ने बुधवार सुबह चौकीदार को अधमरी हालत में देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिल मालिक संजीव खन्ना ने बताया कि मिल से 65 हजार रुपये के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है।
मिल में तोड़ फोड़ भी की गई है। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश, कोतवाल धीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
घायल चौकीदार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीओ का कहना है कि मामले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चौकीदार के होश में आने के बाद उससे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
सस्ता हुआ रीचार्ज प्लान : 87 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, जानिये डिटेल
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है।