राष्ट्रीय समाचार
कायस्थ हुंकार रैली 3 को
(देवभूमि समाचार)
जोधपुर। देशरत्न डां राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती पर कायस्थ समाज अपने अधिकार एवं सम्मान के लिए लखनऊ मे कायस्थ हुंकार रैली ३ दिसम्बर को आयोजित कर रहा है । इसके लिए कायस्थ समाज ने लखनऊ चलो का नारा दिया है ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना और साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने बताया कि प्रात: ११ बजे से २ बजे तक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा , संगत – पंगत एवं अन्य समस्त कायस्थ नामधारी संगठनों का यह सम्मिलित आयोजन होगा ।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice
Nice
Very nice article
Nice
Nice