धूमधाम से मनायी गयी लौह पुरुष की जयंती
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ए समवाय धनगाई में धूमधाम से मनाया गया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।
यह कार्यक्रम कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर निरीक्षक अमरेश कुमार के अनुआई में दिनांक 29 /10/022 से लेकर 31/10/022 तक ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमे बाइक रैली, साइकिल रैली, एकता दौड़, आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम में एसएसबी जवानों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर बल के सभी कर्मियों के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
👉 यदि आप चाहें तो देवभूमि समाचार से सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं, जिससे संबंधित लिंक नीचे दिये गये हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|