राष्ट्रीय समाचार
काला कानून के विरोध हुआ भारत बंद एवं चक्का जाम
गया, चन्दन कुमार की रिपोर्ट
आज किसान के तीन काला कानून के जो आया है, उसको लेकर आज छात्र राजद भी किसान के साथ में पूरे भारत बंद एवं चक्का जाम करने का काम किया और डोभी प्रखंड के खरांटी पंचायत अंतर्गत अमृतसर कोलकाता कोरिडोर जो कंपनी आया है.
इसको लेकर खरांटी पंचायत के तमाम जनता ने भी किसान बंदी का समर्थन किया और सभी का कहना है कि जान देंगे लेकिन जमीन नहीं इस मौके पर अनुज यादव छात्र राजद प्रखंड उपाध्यक्ष रवि यादव छात्र राजद जिलाध्यक्ष संतोष लाल यादव जाप नेता और किसान यूनियन के अध्यक्ष संजय यादव मौजूद थे।