उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने वाली बेटियों का सम्मान
उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने वाली बेटियों का सम्मान… इस अवसर पर दोनों बेटियों को न्यूज लैटर की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सह-संपादक अंकित तिवारी सहित कालोनीवासियों ने इन बेटियों को शुभकामनाएं दीं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। #अंकित तिवारी
देहरादून। साईं सृजन पटल के संयोजक डॉ. के.एल. तलवाड़ ने आर.के. पुरम की दो होनहार बेटियों, वैष्णवी और साम्भवी को उनकी अनूठी कला के लिए सम्मानित किया। दीपावली के अवसर पर इन्होंने कुमाऊं की अनुष्ठानिक लोक कला ‘ऐपण’ का अत्यंत आकर्षक प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया था।
सम्मान समारोह में डॉ. तलवाड़ ने कालोनीवासियों को जानकारी दी कि उनके द्वारा “साईं सृजन पटल” नामक मासिक न्यूज लैटर प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की उभरती हुई प्रतिभाओं के कार्यों को सचित्र प्रकाशित किया जाता है। इस न्यूज़ लैटर के ताजा संस्करण में वैष्णवी और साम्भवी द्वारा बनाई गई ऐपण कला को विशेष स्थान देते हुए एक लेख प्रकाशित किया गया है।
इस अवसर पर दोनों बेटियों को न्यूज लैटर की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सह-संपादक अंकित तिवारी सहित कालोनीवासियों ने इन बेटियों को शुभकामनाएं दीं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. तलवाड़ ने कहा कि वैष्णवी और साम्भवी जैसी प्रतिभाएं उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में अपनी लोक कला के प्रति जागरूकता और गर्व का भाव उत्पन्न होता है।