डोभी में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन

एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत गीता का कथा आज पूर्णाहुति हो गयाl डोभी में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन… गया, बिहार से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन केशरी की कलम से…
गया, बिहारl एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत गीता का कथा आज पूर्णाहुति हो गयाl पूर्णाहुति पडते ही भागवत गीता प्रेमियों ने भव्य भंडारे का किया आयोजन l जैसा कि आपको मालूम होगा गया डोभी मुख्य मार्ग पर डोभी में डाक बंगला के समीप एक सप्ताह से श्रीमद्भागवत गीता का कथा के साथ-साथ एवं झांकी की भी प्रस्तुति की जा रही थी l
कथावाचक के रूप में श्रद्धेय श्री अनुराग ठाकुर जी महाराज उर्फ पगड़ी वाले बाबा के मुखारविंद से हो रहा था l श्रीमद्भागवत गीता की कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुषों बच्चे एवं वृद्ध आते थेl कथा का आयोजन लोजपा बिहार प्रदेश महासचिव श्री मुकेश कुमार यादव उर्फ कृष्णा यादव एवं जिला परिषद श्री कामेश्वर सिंह यादव की देखरेख में की जा रही थीl
इस कार्य क्रम के सहयोग करता श्री मथुरा यादव, इंद्रदेव यादव ,मनोज कुमार, विनोद कुमार, संजीत कुमार, जगन यादव ,धनंजय कुमार उर्फ वीडियो संजय कुमार यादव, विक्की कुमार इत्यादि कर रहे थेl कथा कि समाप्ति पर श्रध्येय श्री अनुराग ठाकुर जी महाराज ने डोभी वसियो कि खूब तारीफ़ कि और कहा कि डोभी वासियों जैसा शायद ही भक्त देखने को मिलता है l
एसबीएन एकेडमी में मनाया पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस
श्रद्धा के कत्ल से पहले की आखिरी ट्रिप, ऋषिकेश में बनाई थी इंस्टाग्राम रील