मिली कामयाबी : सलमान ने Nano को बना दिया हेलीकॉप्टर

इस समाचार को सुनें...

मिली कामयाबी : सलमान ने Nano को बना दिया हेलीकॉप्टर, लोग शादी विवाह से लेकर अपने निजी फंक्शन में इन्हें बुलाते हैं और आए हुए मेहमानों दर्शकों को एक आकर्षक हेलीकॉप्टर का अनुभव भी कराते हैं। 

आजमगढ़। आजमगढ़ इन दिनों आविष्कार को लेकर खूब चर्चाओं में है। हाल ही में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकिल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आजमगढ़ के एक युवक ने इस 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक को तैयार किया था। इस आविष्कार के बाद आजमगढ़ के एक और शख्स की ईजाद चर्चा का विषय बन गई है।

एक युवक ने लोगों के सपनों की उड़ान को सड़कों पर उतारने का प्रयास किया है और उनसे मॉडिफाइड तरीके से एक हेलीकॉप्टर का ईजाद किया है, जिसमें लोग बैठकर सड़कों पर दौड़ते हैं और हेलीकॉप्टर की अनुभूति करते हैं। इसे ईजाद करने वाला आजमगढ़ जिले के तरवा थाना अंतर्गत पकड़ी कला गांव का निवासी सलमान है। जो पेशे से कारपेंटर है।

सलमान ने निजी संसाधनों से कबाड़ के सामानों से एक कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है। हुबहू हेलीकॉप्टर पंखे और सुंदर लाइटों से आकर्षक बना दिया है, जिसमें ड्राइवर सहित चार लोग बड़े आराम से सड़कों पर दौड़ते हुए हेलीकॉप्टर की उड़ान जैसी अनुभूति कर सकते हैं। सलमान द्वारा बनाए गए इस हेलीकॉप्टर की डिमांड भी बढ़ रही है।

लोग शादी विवाह से लेकर अपने निजी फंक्शन में इन्हें बुलाते हैं और आए हुए मेहमानों दर्शकों को एक आकर्षक हेलीकॉप्टर का अनुभव भी कराते हैं। अब इसकी चर्चा इलाके में तेजी से है, जिसको देखने के लिए भीड़ भी जुटती है और लोग उस पर बैठकर हेलीकॉप्टर की अनुभूति करते हैं, जिसकी चर्चा भी अब इलाके में जोरों पर बनी हुई है।

जो फाइलें रूकी हैं, उनका दुबारा परीक्षण करवाया जाए : मुख्यमंत्री


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

मिली कामयाबी : सलमान ने Nano को बना दिया हेलीकॉप्टर, लोग शादी विवाह से लेकर अपने निजी फंक्शन में इन्हें बुलाते हैं और आए हुए मेहमानों दर्शकों को एक आकर्षक हेलीकॉप्टर का अनुभव भी कराते हैं। 

फॉर्च्यून होटल्स पहुंचा हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar