मुफ्त इलाज व मुफ्त दवाइयों का वितरण
अशोक शर्मा
गया, बिहार। सिविक एक्शन कार्यक्रम श्री एच. के. गुप्ता कमांडेंट 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के दिशा- निर्देश के द्वारा एम.सी.ए एवं वी.सी.ए कार्यक्रम का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय नावाडीह -झांझ बाराचट्टी गया, गांव -झांझ में शिविर लगाया गया I
इस शिविर में श्री जे के शर्मा कमांडेंट पशु –चिकित्सक के द्वारा पशुओं का मुफ्त इलाज एवं पशु मालिकों को पशुओं के उपचार के लिए मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया I आर. आर. अंसारी सेकंड- इन- कमांड मेडिकल ने ग्रामीणों का मुफ्त इलाज एवं उन्हें उपचार के लिए मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया I
29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का इस जन कल्याण कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ विकास एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया I इस शिविर में ग्रामीणों के द्वारा लाए गए पशुओं का भी मुफ्त इलाज किया गया I
इस शिविर में आसपास के गांव एवं अति सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आए, 386 ग्रामीणों ने इस शिविर का भरपूर लाभ लिया कार्यक्रम में उपस्थित झाझ पंचायत के मुखिया शोभा कुमारी समाजसेवी राजकुमार यादव एवं सभी गांव के वार्ड सदस्य उपस्थित रहेI
इस अवसर में ई- समवाय बिबिपेसरा ,29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक आदित्य कुमार एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|