निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, देखें वीडियो…

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, इस चिकित्सा शिविर बिना नुकसान किए हुए रोगों का इलाज जैसे गठिया, साइटिका, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, आर्थराइटिस, लकवा, पेट दर्द, ट्यूमर… पढें देवभूमि समाचार गया ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट…
गया (बिहार)। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के पंचायत सरकार भवन भलुआ चट्टी बाराचट्टी में 418 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर से डॉ. आर.बी. सिंह गया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल अमवां बोधगया के द्वारा दिया गया।
इस चिकित्सा शिविर बिना नुकसान किए हुए रोगों का इलाज जैसे :-गठिया, साइटिका, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, आर्थराइटिस, लकवा, पेट दर्द, ट्यूमर, ओवेरियन सिस्ट, चर्म रोग, इत्यादि रोगों का इलाज होम्योपैथिक दवा द्वारा किया गया।
इस शिविर में कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ मुस्ताक हुसैन,डॉ संजय कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा, प्रीति कुमारी इत्यादि 55 चिकित्सकों द्वारा सफल इलाज किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भलुआ पंचायत समाजसेवी जगदीश यादव, डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा, दीपक केसरी बढ़ चढ़कर भाग लिये। नीचे देखें वीडियो…
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन pic.twitter.com/DLQtOT5NiS
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 23, 2022
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन pic.twitter.com/jL81OhNpVJ
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 23, 2022
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।