उत्तराखण्ड समाचार
गोल्डन कार्ड नवीनीकरण में कटौती पर नाराजगी जताई

टिहरी। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण में अंशदान में छह की जगह 11 माह की कटौती करने पर रोष जताया गया। कहा गया कि अधिक कटौती करने से पेंशनरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
उन्होंने सरकार से गोल्डन कार्ड के अंशदान में की जा रही अधिक कटौती को बंद करने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता और मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल के संचालन में संगठन की बैठक हुई।
कहा गया कि गोल्डन कार्ड पेंशनरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन गोल्डन के नवीनीकरण से लेकर अन्य खामियों को दूर किया जाना चाहिए। ताकि पेंशनरों को आसानी से इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर मोहनपाल उनियाल, विशाल मणि, विश्वंभर दत्त, जगत सिंह, शीला रतूडी, निर्मला नेगी, पुष्पा बंगवाल और शिव दयाल आदि मौजूद थे।