डा . भीमराव अम्बेडकर और देश के प्रति उनका योगदान
राजीव कुमार झा
आधुनिक काल में भारतभूमि पर जिन महापुरुषों ने जन्म लेकर इस देश को सामाजिक विकास और परिवर्तन के पथ पर अग्रसर किया उनमें डा भीमराव अम्बेडकर का नाम प्रमुखता से शामिल है !
उन्होंने आजादी के आंदोलन में देश के दलित समुदाय के लोगों के बीच गांधी जी की विचारधारा के प्रचार प्रसार में प्रमुख भूमिका निभाई और संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के तौर पर इसके निर्माण के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का निर्माता भी कहा जाता है !
डा . भीमराव अम्बेडकर ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के कानून मंत्री के पद को भी सुशोभित किया ! वह एक महान विधिवेत्ता थे ! उनका जन्म महाराष्ट्र के एक साधारण दलित परिवार हुआ था और बचपन से ही उन्हें वर्ण व्यवस्था और जातिप्रथा में व्याप्त असामानता और भेदभाव को झेलना पड़ा था जिसकी वजह से हिंदू धर्म के वे कटु आलोचक बन गये और इस धर्म का परित्याग करके उन्होंने बौद्ध धर्म को अंगीकार कर लिया !
डा . अंबेडकर ने दलितों को शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो का नारा दिया ! उनके प्रयासों से दलित समुदाय के लोग उन्नति के पथ पर आगे बढ़े ! उन्हें भारत में दलित मुक्ति का मसीहा कहा जाता है ! वह एक महान लेखक और चिंतक होने के अलावा सजग पत्रकार भी थे और मूक नायक के नाम से दलित पत्रिका का संपादन किया !