फुटपाथ और दुकानदारों की वैकल्पिक व्यवस्था करे निगम

अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, संरक्षक पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, पूर्व विधायक मो खान अली, शिव चरण डालमिया, दीपू लाल भैया, राम प्रमोद सिंह,असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत गया शहर के हजारों, हजार फुटपाथ दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दुकान लगाने हेतु जगह आवंटित करे तथा शहर के मुख्य मार्गो पर स्थित टेम्पु स्टैंड को सड़क के किनारे एक निश्चित जगह आवंटित कर सभी नागरिक सुविधा बहाल करते हुए व्यवस्थित करें।
नेताओं ने कहा की गया शहर के सिकड़ियां मोड़, टावर चौक, पंचायती अखाड़ा, मानपुर गोपालगंज रोड सहित कई मार्गो पर निगम प्रतिवर्ष करोड़ो रुपया में ठीकेदारों को आवंटित कर लेती है, जिसका कोई भी निर्धारित स्थल नहीं होने से मुख्य मार्गो पर हमेशा टेम्पु, ई रिक्शा खड़े रहने से भयानक जाम की समस्या बनी रहती है, जिसका निदान करना नितांत आवश्यक है।
नेताओं ने कहा की फुटपाथ दुकानदारों के निगम द्वारा रजिस्ट्रेशन वर्षो पहले से करके तथा शहर में कई स्थान चिन्हित करने के बाद भी अभी तक ना तो दुकान बना ना ही उन्हें जगह आवंटित किया गया। नेताओं ने कहा की फुटपाथ दुकानदारों को विकल्पित व्यवस्था करने से गया शहर में यातायात एवम् जाम की भी समस्या का समाधान हो जाएगा।
नेताओं ने कहा की मानपुर के मोफाशील मोड़ के पास गौशाला के जमीन पर स्थित बस स्टैंड को यथा शीघ्र लखनपुर में नव निर्मित बस स्टैंड में स्थानांतरित करने से मोफासिल मोड़ मानपुर एरिया में भी जाम की समस्या दूर होगी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|