विद्या के मंदिर से हुई कंप्यूटर की चोरी
ग्रामीणों ने चोरों को किया पुलिस के हवाले

अशोक शर्मा
गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भदेया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कि मामला है जहां दो शातिर चोरों ने विद्यालय के कंप्यूटर सेट सीपीयू ,मॉनिटर, कीबोर्ड, यूपीएस, माउस, सभी कंप्यूटर सेट को दो युवक ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भदेया के स्मार्ट क्लास रूम के दिन के उजाले में ताला काटकर दो युवक मोहम्मद अंश और मोहम्मद फैजान हुसैन ने शुक्रवार तकरीबन 3:00 बजे कंप्यूटर के सभी सेट को चोरी कर जुट की बोरा में बांधकर विद्यालय के बगल में रखा था।
उस समान को ले जाने कि प्रयास हि कर रहा था।कि उस वक्त ग्रामीणों को नजर पड़ गई ग्रामीणों ने दोनों युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसे देखा गया कि हाथ मे बोरा में कंप्यूटर का सेट है। जिसकी सूचना विद्यालय प्रभारी कपिल पासवान जी को दिया गया सूचना पाकर कपिल पासवान और मशहूर आलम खां विद्यालय पहुंचे और ताला टूटा हुआ देखे तो इनका होश का ठिकाना ना रहा।
आनन-फानन में बाराचट्टी थाना सूचना की गई मौके पर थाना बाराचट्टी पहुंच कर दोनों युवक को ग्रामीणों से अपने कब्जे में लिए और सामान के साथ थाना लाया विद्यालय प्रभारी कपिल प्रसाद ने लिखित आवेदन थाना में दिया उसी आवेदन पर बरामद सामान रंगे हाथ पकड़े गए दोनों युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया और सामान थाना में सुरक्षित रखा गया।
मीडिया कर्मी को पूछे जाने पर विद्यालय प्रभारी कपिल पासवान ने बताया कि विद्यालय में चार दिवारी नहीं रहने के कारण असुरक्षित रहती है। जिसके कारण कई बार विद्यालय में चोरी हो चुकी है शौचालय की ताला तोड़कर दरवाजा को अता पता नहीं दरवाजा भी गायब हो जाती है । एक पुरानी विद्यालय भवन उस भवन को चौखट दरबाजा लगी गायब हो गया, अगर चारदीवारी रहती तो आज विद्यालय सुरक्षित रहती इस से लेकर मैंने कई बार उच्च पदाधिकारियों से गुहार लगाई है कि विद्यालय सुरक्षित नहीं है सुरक्षित के लिए चारदीवारी बनाई जाए।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|