शिक्षक वी.डी. शुक्ल ने प्रधानाचार्य को भेंट की पुस्तक

(देवभूमि समाचार)
जनता इण्टर कालेज, गूढ़ा, रायबरेली के शिक्षक वैष्णवी दत्त शुक्ल ने समाज व बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना का विकास करने, उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के उद्देश्य से तैयार कि गई देशभक्ति विशेषांक मातृभूमि पुस्तक की प्रति कालेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह को भेंट की।
हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के युवा संपादक का खिताब…
वैष्णवी दत्त शुक्ल ने बताया कि प्रधानाचार्य ने पुस्तक का अवलोकन कर सराहना की तथा इसे समाज एवं बच्चों के लिए उपयोगी बताया। पुस्तक का संपादन वैष्णवी दत्त शुक्ल के पुत्र नवनीत कुमार शुक्ल ने किया है।
जो इससे पूर्व शैक्षिक एवं विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर आधारित 6 पुस्तकों एवं 14 से अधिक पत्रिकाओं का सम्पादन कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के युवा संपादक का खिताब भी मिल चुका है।
नवनीत शुक्ल जनपद फतेहपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं तथा साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ख्याति अर्जित कर रहे हैं।