***
उत्तराखण्ड समाचार

उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रारंभ

👉 आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस के सदस्य व्यासघाटी रवाना 👉प्रभारी जिलाधिकारी डाक्टर बरनवाल ने हरीझंडी देकर रवाना किया

उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रारंभ… दल को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से प्रख्यात पर्वतारोही पुरमल सिंह धर्मशक्तू अगुवाई कर रहे हैं। आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस संस्था की ओर से डाक्टर बरनवाल को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 

पिथौरागढ। सीमांत जनपद पिथौरागढ के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित ओम् पर्वत, आदि कैलाश आदि मशहूर आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों पर लोगों के द्वारा फैलाई गई गंदगी को दूर करने बारह सदस्यीय दल आज व्यासघाटी के लिए रवाना हो गया है। प्रभारी जिलाधिकारी डाक्टर शिव कुमार बरनवाल ने इस दल को एक समारोह में हरी झंडी देकर विदा किया। खास बात यह है कि पिथौरागढ में साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स आईस के दस सदस्य स्वयंसेवक के रूप में इस अभियान का अहम हिस्सा बने हैं।

उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रारंभ... दल को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से प्रख्यात पर्वतारोही पुरमल सिंह धर्मशक्तू अगुवाई कर रहे हैं। आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस संस्था की ओर से डाक्टर बरनवाल को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि उच्च हिमालय क्षेत्र को साफ सुथरा, प्लास्टिक मुक्त, पालीथीन मुक्त रखने के लिए भारतीय पर्वतारोहण संस्थान एवं सुलभ इंटरनेशनल के साथ ही जनपद की साहसिक खेलों की संस्था आईस द्वारा व्यास वैली में क्लीन हिमालय कैम्पेन चलाया जा रहा है। 23 अक्टूबर तक यह दल आदि कैलाश तथा ओम पर्वत क्षेत्र से प्लास्टिक रैपर, प्लास्टिक के बोतल आदि एकत्र कर उसका निस्तारण करेंगे। कार्यक्रम के तहत पर्यटन पथ से प्लास्टिक कचरा हटाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।

दल को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से प्रख्यात पर्वतारोही पुरमल सिंह धर्मशक्तू अगुवाई कर रहे हैं। आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस संस्था की ओर से डाक्टर बरनवाल को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मनरेगा लोकपाल जगदीश कलौनी ने इस क्षेत्र में लगातार बढ रही पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्र की पर्यावरणीय संवेदनशीलता को बनाए रखने की अपील की।

Video : https://x.com/i/status/1844330218024259911

पर्वतारोही सविता महतो सुलभ इंटरनेशनल के पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हैं। दल में पिथौरागढ से प्रसिद्ध पर्वतारोही वासू पाण्डेय, शुभम पार्की, राहुल भट्ट, एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल, नरेन्द्र सिंह, अभिषेक भण्डारी, तनुजा चुफाल, पल्लवी खर्कवाल, हरियाणा से विकास, आसाम से मनोज शामिल हैं।

देवी में निहित श्रृद्धा


उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रारंभ... दल को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से प्रख्यात पर्वतारोही पुरमल सिंह धर्मशक्तू अगुवाई कर रहे हैं। आईएमएफ, सुलभ इंटरनेशनल और आईस संस्था की ओर से डाक्टर बरनवाल को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights