किसान के घर लाखों के आभूषण के साथ नकदी की चोरी

अर्जुन केशरी
गया, बिहार। डोभी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में बुधवार की रात्रि एक किसान के घर चोरी का मामला प्रकाश में आया हैं। इस घटना को लेकर पीड़ित किसान ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना डोभी में दिया। किसान हिरमान यादव ने बताया मेरे घर से 64 हजार नगद रुपए तथा एक लाख का आभूषणों की चोरी कर ली है।
पीड़ित किसान हिरामन यादव ने अज्ञात चोरो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है, कि बुधवार की रात चोर छत के रास्ते घर मे घुस कर घर के मालकीन हिरामन यादव की पत्नी कुंती देवी के कमरे मे रखा बक्सा चुरा ले गए हैं। जिसमें 64 हजार रुपया नगद पैसा रखा हुआ था वही सोने का चेन, कान का टॉप्स, मंगटीका,एवं नाक का बेसर सहित चांदी का पांच थान गहना था.
चोरों ने घर से चुराए गए बक्सा से पैसा व आभूषणों को निकाल कर घर के पिछे खेत मे फेंक दिया है। गृह स्वामी को घर मे चोरी होने की जानकारी सुबह हुई. जब घर के सभी लोग सोकर उठे और शोचालय के लिए पिछे खेत मे गये तो देखा की बक्सा फेका हुआ है और समान इधर उधर पडा हुआ है इसको लेकर गृह स्वामी द्वारा डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में गृह स्वामी ने बताया है कि बक्सा में घर बनाने के लिए 64 हजार रुपया रखा हुआ था मेरी पत्नी कुंती देवी कमरे में अकेले सोई हुई थी बाकी कमरे सब बेटा-पुतोह सोया हुआ था और हम दरवाजे पर सोये हुये थे, बक्सा मे रखा हुआ गहना मेरी बेटी का था जिसे चोरी कर लिया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|