राष्ट्रीय समाचार
होटल में घुसी ‘कार’, दो लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी
अर्जुन केशरी
डोभी। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत डोभी मोड़ पर एक होटल में घुसी कार, जिसमें मालिक सहित एक मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक होटल मालिक राजेश केशरी, होटल मिस्त्री कृष्ण कुमार और चार लोग होटल में थे।
इसी बीच करीब सुबह आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर होटल में घुस गया जिसमें बाकी लोग तो अपनी जान बचाकर भाग गए।मालिक राजेश केशरी और उनके मिस्त्री दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौजूदा लोग अनान फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी में भर्ती कराया।
हालात को देखते हुए वहां से मगध मेडिकल गया भेज दिया गया। मौके पर डोभी थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने। गौरतलब है कि कार चालक नया था। जैसे ही कार होटल में घुसा वह वाहन छोड़ कर भाग गया। होटल मालिक को इस घटना से हजारों रुपए की क्षति हुई है।