सीडीएस बिपिन रावत के निधन से सदमे में बॉलीवुड, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

(देवभूमि समाचार)

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है और इस खबर ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है. आम से लेकर खास तक हर कोई इस खबर पर पढ़कर को सुनकर सदमें में हैं.

इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत करीब 14 वायुसेना के लोग इसमें सफर कर रहे थे और हेलीकॉप्टर कल दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है.

Mi सीरीज का हेलीकॉप्‍टर सुलुरआर्मी बेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नीलगिरि में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 का बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज चल रहा है. ऐसे में जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.

बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है. कई सेलेब्स ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है. अनुपम खेर, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने हेलीकॉप्टर दुर्घनटा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही कुछ सेलेब्स ने उनके साथ अपनी मिटिंग को भी याद किया है.

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने लिखा है, “जनरल रावत के निधन से गहरा दुख हुआ. दो हफ्ते पहले दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने पोलो मैच के बाद मेरी किताब लॉन्च की थी. मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ था.

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ट्वीट में लिखते हैं, “जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. सर, मातृभूमि की 4 दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपको सलाम करते हैं. मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक को खोने के शोक में देश के साथ हूं.

अनिल कपूर ने जनरल रावत के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजति दी। अनिल ने लिखा- झकझोरने वाली क्षति। सभी परिवारों के लिए संवेदनाएं और दुआएं। मेरा सम्मान है कि जनरल बिपिन रावत से मिल चुका था। ओम सदगति।

वहीं अनुपन खेर ने लिखा है, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ. जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था,उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था!

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दुर्घटना पर दुख जताते हुए लिखा- साल की सबसे दुखद खबर। सर बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गयी. जनरल रावत की सेवाओं के लिए यह देश सदैव कृतज्ञ रहेगा.

वहीं करण जौहर और सलमान खान ने भी जनरल रावत और दूसरे अधिकारियों के दुखद निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसी कड़ी में साउथ के भी कई सारे स्टार हैं जिन्होंने इस खबर पर अपना दुख औऱ शोक प्रकट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights