आतंकवादियों से भाजपा के संबंध देश के लिए खतरनाक

इस समाचार को सुनें...

अशोक शर्मा

गया, बिहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, टिंकू गिरी, श्रवण पासवान, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, विनोद उपाध्याय, सुरेंद्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी तथा जम्मू में पकड़े गए लस्कर के आतंकवादी के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओ के संबंध देश के बेहद खतरनाक है।

भाजपा देश को नफरत की आग में झोंकने की कोशिश में है और उनके नेताओ के आतंकवादियों से संबंध सामने आ रहे है। नेताओ ने कहा की भाजपा के शीर्ष नेताओं के इसका जवाब देना चाहिए । सबसे हैरानी की बात है की उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम देने वाले भाजपाई निकले और उनके पाकिस्तान के साथ संबंध भी उजागर होते है ।

इसी तरह से जम्मू कश्मीर में ग्रामीणों ने लश्कर_ ए _तोयबा दो आतंकवादियों को पकड़ा है , जिसमे से एक आतंकवादी भाजपा का सक्रिय सदस्य और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी रहा है । नेताओ ने कहा की भाजपा, आर एस एस देश में अशांति फैलाने का प्रयास करती है, रहा इसके लिए पहले कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के माथे इसका ठीकरा फोड़ देशवासियों को गुमराह करती है, लेकिन बाद में जब इसके पीछे उनके ही सदस्यों की संलिप्तता उजागर होती है तो उसे पूरी तरह दबाने की कोशिश करती है।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अशोक शर्मा

देवभूमि ब्यूरो चीफ, गया

Address »
बाराचट्टी, गया, बिहार

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar