बाइक सवार बैंक कर्मी को रोका, मार दी गोली

इस समाचार को सुनें...

बाइक सवार बैंक कर्मी को रोका, मार दी गोली, गोली लगने से राहुल बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, सभी लुटेरे मौके से फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने जब घायल युवक को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी

हाजीपुर। बिहार में लूटेरों के बीच पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रहा है। राज्य के कई इलाकों से लूटपाट और हत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाजीपुर से सामने आया है। यहां देर रात दोस्त के घर पार्टी में शामिल होने जा रहे एक बैंक कर्मी को लूटेरों ने गोली मार दी। घटना हाजीपुर-जंदाहा स्टेट हाइवे पर बभनी मठ के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मुज्जफ्फरपुर का रहने वाला बैंक कर्मी राहुल बाइक पर सवार होकर अपने एक दोस्त के घर पार्टी में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच कुछ लुटेरों ने उसे बाइक लूटने के इरादे से रोका। राहुल ने लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे दो गोलियां राहुल को जा लगीं।

गोली लगने से राहुल बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, सभी लुटेरे मौके से फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने जब घायल युवक को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि घायल युवक राहुल मूल रूप से मुजफ्फरपुर के तुर्की का रहने वाला है। वह हाजीपुर में Axis Bank में नौकरी करता है। फिलहाल पटना में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अधिकारी बलिराम सिंह के मुताबिक, सभी अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाईं गईं हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चार बच्चों की मां, दामाद से हुआ प्यार, हुयी फरार


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

बाइक सवार बैंक कर्मी को रोका, मार दी गोली, गोली लगने से राहुल बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, सभी लुटेरे मौके से फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने जब घायल युवक को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी

बाइकर्स गैंग का उत्पात, युवक से मारपीट, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights