नाबार्ड के महाप्रबंधक का गया जिले में आगमन
ग्रामीण समृद्धि हेतु विभिन्न विकास परियोजना का किया गया शुभारंभ

अर्जुन केशरी
गया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार द्वारा ग्रामीण समृद्धि हेतु विभिन्न विकास परियोजनाओं का सोमवार को शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मगध केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक निर्देशक श्री अमर कुमार झा,जिला अग्रणी बैंक श्री यशवंत शंकर, पी एन बी आर से टी के निदेशक श्री सुनील कुमार,भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अभय कुमार नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक उदय कुमार आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा ग्रामीण आजीविका के लिए बैंक वित्त पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन,100 भूमिहीन किसानों को JLGs के माध्यम से ₹20 लाख ऋण वितरण,डोभी में ₹50लाख के साथ नकटैया जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना का शिलान्यास,
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित और स्प्रिंकलर का मसौंधा गांव में उद्घाटन,तिलकुट उत्पाद को जी आई टैग से पंजीकृत हेतु वित्तीय सहायता प्रदान, भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से डुमरिया के जानकी बल्लभ शास्त्री कृषक उत्पादक संगठन को डेयरी गतिविधियों के लिए 41 लाख रुपया की सैद्धांतिक मंजूरी आदि का शुभारम्भ किया गया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|