रक्षाबंधन के नौ दिन पहले इकलौते भाई ने की आत्महत्या
रक्षाबंधन के नौ दिन पहले इकलौते भाई ने की आत्महत्या… परिजनों ने बताया कि कोरपाल में रहने वाले सुखराम के 16 वर्षीय बेटे हरि को शुक्रवार रात उसकी मां पार्वती ने दिनभर घूमने की बात को लेकर थोड़ी सी डांट लगा दी। इसके बाद हरि परिजनों को बिना बताए रात को घर से चला गया।
जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के कोरपाल गांव में रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किशोरी अपनी मां की डांट से नाराज था। इस बात की जानकारी सुबह परिजनो को लगी। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेजा।
परिजनों ने बताया कि कोरपाल में रहने वाले सुखराम के 16 वर्षीय बेटे हरि को शुक्रवार रात उसकी मां पार्वती ने दिनभर घूमने की बात को लेकर थोड़ी सी डांट लगा दी। इसके बाद हरि परिजनों को बिना बताए रात को घर से चला गया। रात भर परिजनों ने भी उसकी कोई भी खोज खबर नहीं ली। शनिवार की सुबह हरि की मां पार्वती जब घर से बाहर काम करने के लिए निकलीं तो देखा कि खेत में लगे जामुन के पेड़ में उसके का शव लटका है।
पार्वती ने बेटे को फंदे में लटके देख परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। आसपड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। दोनों बड़ी बहनों को जिंदगी भर इस बात का मलाल रहेगा कि उनका इकलौता भाई रक्षाबंधन के नौ दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गया। परिजनों से लेकर गांव के आसपास रहने वाले लोगों में भी मातम छा गया।
कढ़ाई में सब्जी नहीं कट्टा और तमंचे धो रही थी महिला, पुलिस ने चार…