डीडीहाट-कनालीछीना के 60 शिक्षक साथियों को किया गया सम्मानित
डीडीहाट-कनालीछीना के 60 शिक्षक साथियों को किया गया सम्मानित… समारोह का संचालन अस्कोट इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री गणेश सिंह खुन्नु जी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता कन्याल जी ने विकास खंड के समस्त विद्यालयों को भौतिक रुप से सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
महान शिक्षक, शिक्षाविद्, दार्शनिक, लेखक, राष्ट्रनिर्माता, भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करते हुए, आज़ दिनांक 05/09/2024 को खन्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु नौगाई जी की पहल और प्रयास से कनालीछीना और डीडीहाट के लगभग 60 शिक्षक साथियों को राजकीय आदर्श इन्टर कालेज कनालीछीना के वृहद सभागार में सम्मानित किया गया.
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कनालीछीना श्रीमती सुनीता कन्याल, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महिमन कन्याल जी,अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोज जोशी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) थी,अन्य अतिथियों में श्री मनोज कन्याल, श्री हरीश कोहली थे, दोनों ब्लाक के ब्लाक समन्वयक, मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता ग्वाल, डीडीहाट आदर्श इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य और सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे.
समारोह का संचालन अस्कोट इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री गणेश सिंह खुन्नु जी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता कन्याल जी ने विकास खंड के समस्त विद्यालयों को भौतिक रुप से सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
लोकसभा चुनाव के बाद आरएसएस की चुनावी रणनीति