एकता और अखंडता की पहचान है तिरंगा : डॉ. उषाकिरण
एकता और अखंडता की पहचान है तिरंगा : डॉ. उषाकिरण… समारोह का उद्घाटन स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा व मारिसस की भाषा सहोदरी पुरस्कार से पुरष्कृत लेखिका डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव द्वारा की गई। डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव ने 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि हमारी तिरंगा शांति और सद्भावना…
मुजफ्फरपुर (बिहार)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईस्टर्न जोन कल्चरल, कोलकाता द्वारा मुजफ्फरपुर गोबरसही स्थित निजी होटल के सभा कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा व मारिसस की भाषा सहोदरी पुरस्कार से पुरष्कृत लेखिका डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव द्वारा की गई। डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव ने 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि हमारी तिरंगा शांति और सद्भावना एवं विकास का प्रतीक है।
एकता और अखंडता एवं समृद्धि की पहचान तिरंगा है।लोक कला और लोक संगीत एवं नाट्य संस्कृति में भारत की वास्तविक छवि मिलत्ती है। इस अवसर पर विख्यात गायिका नीतू नूतन ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की उपयोगिता और सद्भावना पर महत्वपूर्ण व्यख्यान दी।
राष्ट्र का स्वाभिमान की अमर तिरंगा