सस्ता कौन…?

सुनील कुमार माथुर
देखो देश में चारों ओर
मंहगाई द्रोपदी के चीर की भांति
बढती ही जा रही है
खाघान्न मंहगे , दवाईया मंहगी
शिक्षा मंहगी , कपडे लते मंहगे
फिर बताइये सस्ता कौन है ?
घी, तेल , नमक , मिर्च
सभी मसाले महंगे है
पेट्रोल व डीजल मंहगे
रसोई गैस मंहगी
ट्रेन व बस का सफर मंहगा
शिक्षा व उपचार मंहगा
फिर बताइये सस्ता कौन है ?
मुझे तो बस इस देश में
एक ही चीज सस्ती नजर आ रही हैं
वह है इंसान तभी तो आये दिन
देश भर में निर्दोष लोगों को
मौत के घाट उतारा जा रहा है
असामाजिक तत्वों को पकडने के लिए
हमारी सरकारे व पुलिस
नाकाम नजर आ रही हैं
मृतकों के परिजनों को
अल्प आर्थिक सहायता देकर
प्रशासन सरकार की ओर से
परिजनों से सौदा कर रहा है चूंकि
इस देश में अगर कुछ सस्ता है तो
वह इंसान का जीवन हैं
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
True
Nice
Very true
True
True
True
Nice
Truth
True article
Correct article 👌