
शाबाश श्रेष्ठता माथुर शाबाश,श्रेष्ठा माथुर हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एन सी सी यूथ इक्स्चेंज प्रोग्राम में वियतनाम में भाग लेकर लौटी है। श्रेष्ठा माथुर को एन सी सी निदेशालय, पढ़ें जोधपुर (राजस्थान) से सुनील कुमार माथुर की कलम से…
आज की छात्राएं हर क्षेत्र में अपना परचम फैलाकर राष्ट्र को गौरवान्वित कर रही हैं। वे कहती हैं कि देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। बस उन्हें पर्याप्त सहयोग व प्रोत्साहन दीजिये फिर उनका कमाल देखिये कि वे किस प्रकार राष्ट्र को गौरवान्वित करती हैं।
हाल में जोधपुर के कायस्थ समाज की बेटी श्रेष्ठा माथुर ने एन सी सी में शामिल होकर सात समुंदर पार वियतनाम में परचम फैलाकर घर परिवार, कायस्थ समाज व इन सबसे ऊपर उठकर राजस्थान और भारत वर्ष का नाम गौरवान्वित किया।
Government Advertisement
श्रेष्ठा माथुर हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एन सी सी यूथ इक्स्चेंज प्रोग्राम में वियतनाम में भाग लेकर लौटी है। श्रेष्ठा माथुर को एन सी सी निदेशालय ने बैस्ट केडेट के रूप में कैश रिवार्ड से नवाजा हैं।
रेजिमेंट के कमांडिग आफिसर कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने एक दिसम्बर 2022 को श्रेष्ठा माथुर को एन सी सी कार्यालय में कैश रिवार्ड दिया।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।








Nice
Very nice
Nice
Great
Good