उत्तराखण्ड समाचार
डाकमत पत्र से मताधिकार का प्रयोग
चमोली। जनपद की तीनों विधानसभाओं के 251 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक गुरूवार को डाकमत पत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पोस्टल बैलेट से निष्पक्ष, पारदर्शिता व सुरक्षित मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु खेल मैदान गोपेश्वर से 60 मतदान पार्टिया रवाना हुई। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा से 24 मतदान पार्टियां, कर्णप्रयाग विधानसभा से 21 मतदान पार्टियां एवं थराली विधानसभा से 15 मतदान पार्टिया रवाना हुई।