पंजीकरण करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जाने एवं दिनॉंक 02 अक्टूबर, 2021 को गॉधी जयन्ती पर आयोजित होने वाले झण्डारोहण कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलवायी जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण को बढ़ावा देने हेतु दिनॉंक 02 अक्टूबर, 2021 गॉधी जयन्ती के सुअवसर पर झण्डारोहरण कार्यक्रम में शपथ दिलवाते हुए शपथ ग्रहण समारोह के फोटोग्राफ ईमेल dmcumdeoalmr@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें।