समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा
रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसोली राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र नगरासू में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। तहसीलदार रुद्रप्रयाग श्रीमती मंजू ने बताया कि माह के प्रथम मंगलवार (05 अक्टूबर, 2021) को पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसोली राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र नगरासू में तहसील दिवस का आयोजन होगा।
जिसमें विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि जन समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने आयोजित होने वाले तहसील दिवस से संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि व समय से उपस्थित होने को कहा है। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनता को तहसील दिवस में अपनी समस्याओं का निराकरण कराते हुए लाभान्वित होने की अपील की है।
उक्त तहसील दिवस में सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी आम जनमानस तक पहुँचाने तथा उन्हें योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित करने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कैनोपी के साथ स्टाल लगायेगें। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवार कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, लीड बैंक मैनेजर एवं वन विभाग कैनोपी के साथ स्टाल लगाकर अपनी सेवायें उपलब्ध करायेगें।