SVN एकेडमी द्वारा टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

अर्जुन केशरी
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के डंगरा मोड़, गजरागढ़ स्थित SVN एकेडमी में लड़कों एवं लड़कियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें लड़कियों के 8 टीम तथा लड़कों के 8 टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें लड़कियों की टीम से मनीता कुमारी वर्ग दशम तथा अंजली कुमारी वर्ग दशम के टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
लड़कों की टीम से सुमित कुमार वर्ग अष्टम तथा बिट्टू कुमार वर्ग नवम की टीम ने फाइनल में जगह बनाया। लड़कियों से मनीता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 39 रन बनाई वहीं अंजलि की टीम ने 6 ओवर में मात्र 33 रन बना पाई। इस तरह मनीता की टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की। वहीं लड़कों की टीम ने सुमित कुमार की टीम ने 3 विकेट से बिट्टू की टीम को हराकर जीत दर्ज की।
इस मौके पर 12 पंचायत के मुखिया पति शैलेश कुमार ने विद्यालय के टीम को बधाई दी और बताएं कि बाराचट्टी में पहली बार लड़कियों का क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिला इस प्रकार लड़कों से लड़कियां हर क्षेत्र में शिकस्त दे रही है। वहीं विद्यालय के संचालक अभिषेक केसरी एवं मुख्य अतिथि शैलेश कुमार ने जीत हासिल करने वाले टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
नीचे दिये गये लिंकों पर क्लिक करें और वीडियो देखें-
वीडियो 01 वीडियो 02 वीडियो 03 वीडियो 04 वीडियो 05 वीडियो 06 वीडियो 07 वीडियो 08 वीडियो 09 वीडियो 10वही हारने वाली टीम को विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ट्राफी दी गई। विद्यालय के संचालक अभिषेक केसरी ने बताए कि इस प्रकार अनेक कार्यक्रम विद्यालय में समय-समय पर कराई जाती है जिससे बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेल में भी रुचि बढ़ती है।इस मौके पर अजय अकेला, नागेंद्र विश्वकर्मा, एवं अनेक अभिभावक, शिक्षक गण उपस्थित थे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|