दबंगों ने किया अतिक्रमण, कार्यवाही शून्य

(देवभूमि समाचार)
निजी जमीन के सामने दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया, पैसे के बल पर अधिकारों की बात सुनने को तैयार नहीं…
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नदरपुर पंचायत के बहेराडी गांव की मामला है दाहु मिस्त्री के पुत्र धनंजय शर्मा पत्नी किरण देवी हिस्सा मे मिले जमीन के आगे पूरव मे ही निकासी सड़क है। उसी खाली जमीन में मुनेश्वर यादव के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया गया।
मकान बनाए जाने की सूचना बाराचट्टी अंचलाधिकारी को दी गई अंचलाधिकारी निरीक्षण में घटनास्थल पर कर्मचारी को भेजें मामला अवैध रूप से अतिक्रमण में पाया गया उसके बावजूद भी अधिकारियों को द्वारा कोई करवाई नहीं दंपति धनंजय शर्मा किरण देवी विकलांग है इन दोनों परिवार ने न्याय के लिए लगातार अधिकारियों की दरवाजा खटखटा रहे हैं।
उसके बावजूद भी इनकी कोई न्याय नहीं मिली गौरतलब है कि उस जमीन पर पूर्ण रूप से मकान बनाकर मुनेश्वर यादव पिता स्वर्गीय चुटर यादव मकान बनाकर करकट से छपर दे दिया और दीवार को प्लास्टर कर इसमें रहना सहना परिवार ने चालू कर दिया। किरण देवी ने बताया कि जिसमें मकान बनाई जा रही थी उस वक्त मैंने बाराचट्टी थाना मे घटना को जानकारी दी और थाना मौके पर पहुंची, पहुंच कर मकान बना रहे मुनेश्वर यादव की तत्काल रोकवा दिया गया।
उसके बाद कि मामला अंचलाधिकारी मामला संज्ञान में लिए संज्ञान में लेते हुए मामला को रुकवा ही नहीं बल्कि मुनेश्वर यादव से जमीन मालिक जो पूछा कि थाना और सीओ के द्वारा मकान बनने के लिए रखवा दिया गया था उसके बावजूद भी आप इस जमीन पर पूर्ण रूप से मकान बना दिए हैं प्लास्टर कर दिए हैं और रह रहे हैं आप कानून का उल्लंघन किए हैं उनकी बातों को सुनकर मुनेश्वर यादव ने बोला कि हम – बात कर लिए हैं मुझे आदेश मिला है कि आप मकान बनाकर रहिए कोई दिक्कत नहीं होगी।
इस घटना से जमीन मालिक धनंजय शर्मा और किरण देवी निराश होकर कानून पर भरोसा और न्याय पर आशा लगाना गरीब इंसान की बस की बात नहीं है । पैसा वालों की कानून और शासन और प्रशासन है, जिसके पास पैसा है वह इस धरती पर सुखी संपन्न जीते हैं अन्यथा गरीब को रहने के लिए अपना जमीन भी मुनासिब नहीं होती जैसे हम सभी को हो रही है।