पत्रकार बंधुओ पर लगातार हमले हो रहे हैं : अशोक शर्मा
इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की गया जिला कार्यकारिणी की बैठक शांतिपूवर्क हुई संपन्न

अर्जुन केशरी
गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत घोरसाड़ी मध्य विद्यालय में इण्डियन कौंसिल ऑफ प्रेस कि बैठक कि गई l अध्यक्षता गया जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्रा ने की l मंच का संचालन बिहार प्रदेश सचिव अभिषेक केशरी ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि बिहार प्रदेश में पत्रकार बंधुओ पर लगातार हमले हो रहे हैं l
इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस सभी पत्रकार बंधुओ को उनको सामाजिक प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई एक संगठन है l बिहार प्रदेश सचिव महीला विंग पूजा केशरी ने बताया कि अब समय आ गया है कि प्रदेश के महीला इण्डियन कौंसिल ऑफ प्रेस के माध्यम से समस्या कि निदान पा सकती है l
महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को बढ़चढ़ कर इस संगठन में भाग लेने कि जरूरत है l प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन केशरी ने इन्डियन कौंसिल ऑफ प्रेस के विस्तार पर जोर दिया इस बैठक में शामिल सभी लोगों ने बारी बारी से अपनी अपनी वक्तव्य दिया l
इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन केशरी, बिहार प्रदेश सचिव अभिषेक केशरी, बिहार प्रदेश सचिव महीला विंग पूजा केशरी, गया जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्रा, गया जिला सचिव संजीत कुमार, गया जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार भारती उर्फ राहुल नयन, जिला संगठन महामंत्री राजकुमार यादव, गया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप केशरी, गया जिला अध्यक्ष महीला विंग आशा देवी, गया जिला सचिव महीला विंग इंदु देवी उपस्थित थेl
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|