राष्ट्रीय समाचार

दोषियों की हो जल्द गिरफ्तारी, नहीं तो आंदोलन होगा

  • भाकपा माले फैक्ट फाइंडिंग टीम ने लोदीशहीद–मौलवीगंज निवासी मोहम्मद नसीम शाह से की मुलाकात
  • नसीम शाह पर हमला हेट क्राइम का नतीजा, नाम–मुहल्ला पूछकर जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहे थे हमलावर
  • शेरघाटी थाने की भूमिका संदिग्ध, करवाई करने में दिख रही है पुलिस की सुस्ती

बाराचट्टी, गया से चन्दन कुमार की रिपोर्ट

शेरघाटी। शेरघाटी के लोदीशहीद–मौलवीगंज निवासी मोहम्मद नसीम शाह से 13 अप्रैल 2022 को सतसंगनगर में हुए हेट क्राइम मामले की जांच के लिए भाकपा माले की एक टीम आज उनके घर पर उनसे मुलाकात की व घटना से जुड़े हर पहलू पर जानकारी ली।

पीड़ित नसीम शाह ने बताया कि बुधवार की शाम टोटो गाड़ी पर सवारी के तौर पर 6 लोग काली मंदिर के पास बैठे और सत्संग नगर मोड़ तक जाने को बोला। रास्ते में अनलोगों ने मुझसे नाम मोहल्ला भी पूछा। वहां पहुंचने पर थोड़ा और आगे जाने को बोला। आगे जाने पर देखा की पहले से वहां 10–15 लोग मौजूद थे।

कुछ अनहोनी होने की आशंका देख हमने सवारी को उतरने बोल टोटो वापस करने लगे। इतने में अनलोगो ने मुझपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। साथ ही मुझे जय श्री राम बोलने को कह रहे थे व मारपीट करते हुए यह बोलने को मजबूर कर रहे थे। मारपीट के दौरान मैं बेहोश हो गया। होश आने पर मैं किसी तरह अपने घर गया व लोगों परिजनों से मिलकर इलाज करने साथ ही थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज की।

भाकपा माले टीम को यह जानकारी मिली की अभी तक किसी भी आरोपी को नही पकड़ा गया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि पीड़ित पक्ष ने कुछ दोषियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।

भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रीता वर्णवाल व तारिक अनवर ने कहा की यह स्पष्ट है की मामला हेट क्राइम से जुड़ा हुआ है। नसीम शाह पर जानलेवा हमला उनके धर्म और धार्मिक पहचान को लेकर किया गया है। हम यह मांग करते हैं की पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे नही तो भाकपा माले आंदोलन को मजबूर होगा।

जांच टीम में राज्य कमिटी सदस्य रीता वर्णवाल व तारिक अनवर, इंसाफ मंच से आमिर तुफैल, आइसा नेता सोनू कुशवाहा, डोभी शेरघाटी सचिव रामलखन प्रसाद व संजय मंडल शामिल थे।

भाकपा माले की ओर से (रामलखन प्रसाद)…


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

चन्दन कुमार

संवाददाता

Address »
बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights