अजय कुमार उर्फ अजु यादव लापता परिजन परेशान
अर्जुन केशरी
गया। डोभी थाना अंतर्गत पिपरघटी निवासी अजय कुमार उर्फ अजू यादव वीते 24 घंटे से लापता परिजनों के खोजने के बाद नही मिली कोई जानकारी।
बताते चले कि नेशनल हाइवे दो के किनारे एसआर पब्लिक स्कूल के संचालक अपने विद्यालय में छुट्टी के बाद घर नही पहुँचे हालांकि तभी परिजनों ने अपहरण के आशंका जताते डोभी थाने में आवेदन दिया है।
जिसमे कहा गया कि अजय कुमार उर्फ अजु यादव प्रत्येकदीन के भांति अपने घर से स्कूल के लिए जाते थे लेकिन गुरुवार को स्कूल से घर नही लौटे हालांकि काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ भी पता नही लगा लेकिन छानबीन के दौरान उनकी मोटरसाइकिल मिला है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि एक व्यक्ति के गायब होने की सूचना मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।उन्होंने कहा कि मोबाइल नम्बर के माध्यम से एडीआर से लोकेशन पता का पता भी लगाया जा रहा है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|