देवभूमि के प्रतिभावान युवा “तनुज”, देखें वीडियो
(देवभूमि समाचार)
हमारा राज्य देवभूमि उत्तराखण्ड प्रकृतिक दृष्टि से, मौसम, वेषभूषा, खान-पान, रीति-रिवाज, धर्म-परम्परा और भाईचारे की भावना से ओत-प्रोत है। हालांकि संसाधन कम हैं, लेकिन संसाधन विहीन भी नहीं है।
यहां के लोग संस्कारवान हैं और युवाओं में अलग-अलग प्रतिभायें देखने को मिलती हैं। हमारी देवभूमि में पिथौरागढ़ जिले के युवा तनुज भट्ट भी एक प्रतिभा संपन्न युवा हैं, जो कि आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते हैं।
तनुज भट्ट संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ें। आप सभी के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से उनको संगीत के क्षेत्र में सफलता मिले। कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने के लिए हमारा और उनका साथ दें।
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें, इस गीत को यू-ट्यूब पर सुनें और जुडें _Melody from Mountains_से …