127 किलो प्लास्टिक का किया सफल निस्तारण
हरिद्वार। आज दिनांक 10 अक्टूबर को नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अरुण सिंह राज्य निदेशक श्री उमेश साहनी एवं जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व राज्य निदेशक श्री अनिल कौशिक समेत विभिन्न युवा मंडलों द्वारा हर की पैड़ी पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत 127 किलो प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका सफल निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के इस मिशन में आम जनमानस को जोड़कर ही हम गांधीजी के नेहरू जी एवं स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बना सकते हैं। राज्य निदेशक श्री उमेश साहनी ने युवा मंडल एनएसएस एवं युवक मंगल दल समेत सभी स्वयं सेवी संस्थाओं देश के नागरिकों पुलिस एवं समाज के विभिन्न तबकों को इस अभियान से जोड़कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को 31 अक्टूबर के बाद भी चलाते रहें जिससे हरिद्वार को और अधिक स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पूर्व निदेशक अनिल कौशिक समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।