स्टॉप टोबेको एंड स्मोक अभियान की शुरुआत
अजय आनन्द नेगी
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और तंबाकू के चलन को रोकने को लेकर आज ‘ हिल मीडिया ‘ के तत्वाधान में जनपद रुद्रप्रयाग विकासखंड उखीमठ के दूरस्थ गांव तोषी में एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. ‘स्टॉप टोबेको एंड स्मोक’ अभियान के संयोजक अजय आनंद नेगी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोषी में आयोजित इस अभियान के पहले कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आती जा रही है.
जो अति चिन्तनीय है. हम सभी को इसे रोकने के लिए आगे आना होगा. हमें इस अभियान में भागीदारी कर इसे सफल बनाना होगा. कार्यक्रम में विक्रम सिंह रावत व नित्यानंद सेमवाल ने भी नशा उन्मूलन पर अपने विचार व्यक्त किए. उक्त कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय तोषी के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित सभी ग्रामीण महिला, पुरुष व युवाओं को ‘स्टॉप टोबैको एंड स्मोक’ अभियान के संयोजक अजय आनंद नेगी द्वारा तंबाकू व अन्य प्रकार का नशा न करने व आमजन को प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई.
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी के अध्यापक महेंद्र राणा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोषी केl प्रधानाध्यापक आर. पी. तिवारी, शिक्षक वाई.एस.राणा, पर्यावरण प्रेरक एम. बुटोला, विक्रम सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रावत, इंद्र सिंह रावत, बुद्धि सिंह रावत, अमरीश सिंह, श्याम सिंह, गजे सिंह, नितिन, विनय, चंपा देवी, छुमा देवी, रजनीश, फरसू सिंह रावत, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.