सॉर्ट सर्किट : दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
संवाददाता अर्जुन केशरी
गया/डोभी। दिनांक 24/10/021 दिन रविवार को गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत डोभी गया मोड़ ओवर ब्रिज के ठीक सामने में रिमझिम बाजार के पास मुकेश इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग।
जिसमें लाखों का 40 हजार नगद सहित लाखों कि संपति जल कर हुई राख। दुकानदार मुकेश कुमार केशरी उर्फ भरत कुमार केशरी, पिता- स्वर्गीय महादेव प्रसाद केसरी ने बताया कि दिनांक 23/10/2021 दिन शनिवार को लगभग 9:30 बजे रात्रि में दुकान बंद करके घर आए थे। उसके अहले सुबह दुकान के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाया गया।
जिसकी सूचना पाकर भरत केशरी दुकान पर पहुंचे। दुकान का सेटर उठाया और देखा कि पूरी सामान आग की लपेटे में धू धू कर जल रही है। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जब तक 40 हजार नगद सहित लाखों कि समान जलकर राख हो गया। वहाँ के ग्रामीणों ने बताता कि आग शॉर्टसर्किट से लगी है,पर इसकी पुष्टि अभी तक नही हो पाई है।