राष्ट्र की सेवा करना पहली प्राथमिकता हो
सुनील कुमार माथुर
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद देश की जनता में एक आशा की किरण जगी है कि कांग्रेस पार्टी अब एक सशक्त पार्टी बनकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी । पार्टी में युवापीढ़ी को आगे लाकर नई ऊर्जा , नई सोच , नई आशा का संचार होगा व पार्टी के नेता व कार्यकर्ता नये जोश के साथ राष्ट्र कि सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर नये भारत का नव निर्माण करेगी ।
कांग्रेस पार्टी पुरानी गलतियों से सबक लेकर नये सिरे से कार्य कर समाज व राष्ट्र के सपनों को साकार करेगी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करेगी । सतारूठ पार्टी को अपना रचनात्मक सहयोग कर जन समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करके एक नई पहल करनी चाहिए ताकि समस्याओं का समय पर समाधान हो और जनता को परेशानी से राहत मिले ।
पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करे और प्राप्त शिकायतों का तत्पर से अपने स्तर पर सतारूढ़ पार्टी से तालमेल कर शिकायतकर्ता को राहत दिलाए ताकि न्यायालयों में जनता को न जाना पडें व न्यायालयों पर अनावश्यक मुकदमों का भार न बढे । आशा है अध्यक्ष महोदय सबको साथ लेकर एक आदर्श उदाहरण जनता के सामने पेश करेगें ।
करीब 24 साल बाद गैर कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला है और वे एक अनुभवी नेता हैं जो धरती से जुडे हैं । इतना ही नहीं एक साधारण कार्यकर्ता के रुप में कार्य करते हुए अपनी मेहनत , लगन और अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के साथ इस अध्यक्ष पद को हासिल किया है जो सराहनीय है ।
देश की जनता को खरगे से अनेक आशाएं है कि वे कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे व पार्टी में व्याप्त असंतोष को खत्म करेगें तथा जन भावनाओं का सम्मान करते हुए हर प्राप्त पत्र का समय पर जवाब देकर जनता को संतुष्ट करेगे । वही ईमानदारी , निष्ठा , समर्पण व जन भावनाओं का सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी को खोया सम्मान पुनः दिलाकर देश में एक मजबूत विपक्ष तैयार कर भारत के सपनों को साकार करेगे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice
Nice