मातम में बदली समुद्री लहर के साथ ली गयी सेल्फी
नई दिल्ली। सेफ्टी बैरियर को तोड़कर कुछ लोग समुद्र किनारे एन्जॉय कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान एक बड़ी लहर आती है और एक ही परिवार के 8 लोगों को अपने साथ बहाकर ले जाती है. इसके बाद चीख पुकार मच गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इनमें कुछ लोग समुद्र की लहरों में समाते दिखते हैं.
मामला ओमान का है. यहां के अल मुघसाइल बीच पर कुछ लोग सेफ्टी फेंस को पार कर समुद्र के पास जा पहुंचे. इस दौरान तेज लहर आई और कुछ लोगों को अपने साथ ले जाने लगी. वीडियो में वहां मौजूद लोग कुछ लोगों को बचाते भी दिखते हैं.
हालांकि, बाद में इनमें से कुछ लोगों को बचा लिया गया. समुद्र से निकाले जाने के बाद तीनों लोगों को पैरामेडिक्स ने जरूरी फर्स्ट एड दिया. इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया. वहीं, समुद्र में गिरे कुछ लोग अब भी लापता हैं. ओमान पुलिस ने बताया है कि लहर के साथ बहे लोग एशियाई परिवार के थे. वहीं, कुछ लोग इन्हें भारतीय फैमिली बता रहे हैं. हालांकि, लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
समुद्र में गिरे लोगों की खोजने के लिए अब भी एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रॉयल ओमान पुलिस ने इसके बारे में ट्वीट कर बताया है और ऑपरेशन से जुड़ी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
🔴 حادثة غرق العائلة الاسيوية في المغسيل بفعل قوة الأمواج إثر تخطيهم حاجز الأمان ! pic.twitter.com/rDZAETJuik
— طـقـس عُـمـان 🌦 (@WeatherOman) July 11, 2022
मामले को लेकर रॉयल ओमान पुलिस ने एक बयान भी जारी किया. पुलिस ने बताया- लापता हुए एशियन फैमिली मेंबर्स की तलाश के लिए कोशिशें जारी है. अल मुघसाइल एरिया में ही उन लोगों को खोजा जा रहा है. वे लोग बीच पर मौजूद सेफ्टी फेंस को पार कर चट्टानों के पास पहुंच गए थे. इसी दौरान लहरें आईं और उन्हें अपने साथ समुद्र में बहा ले गई.