स्व रोजगार को दिया जा रही है बढ़ावा
दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

स्व रोजगार को दिया जा रही है बढ़ावा, वहीं उपस्थित कृषकों को बालगोविंद प्रसाद के द्वारा बताया गया कि कम लागत में एवं कम जगह मे अधिक आय प्राप्त करने के लिए मशरूम… गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के रोही पंचायत के सोभ तथा जयगीर पंचायत के अंजनियातांड गांव के चयनित 25 महिला व पुरूष प्रगतिशील कृषकों को मशरुम उत्पादन तकनीक विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षी जिला कार्यक्रम वर्ष 2022-23 के तहत जिला प्रशासन के वित्तीय सहयोग से जिला उद्यान कार्यालय गया के द्वारा किया गया। कृषकों को माडल ग्राम सोभ में लाईव डेमोस्ट्रेशन के साथ प्रशिक्षण दिया गया।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पियूष कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा गया जिला को “एक जिला एक उत्पाद” के तहत मशरुम उत्पाद को विगत वर्ष चयनित किया गया। वहीं उपस्थित कृषकों को बालगोविंद प्रसाद के द्वारा बताया गया कि कम लागत में एवं कम जगह मे अधिक आय प्राप्त करने के लिए मशरूम एक अच्छा विकल्प है।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों मे आत्मा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रशिक्षक प्रेम रंजन कुमार, प्रभात कुमार समेत,बालमुकुंद पुरषोत्तम चयनित कृषक मौजूद थे।
पत्नी को 4 साल कमरे में बंद रखा, लड़की बनी हड्डियों का ढांचा..
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।