जंगलात चौकी के पास जलभराव से स्कूली बच्चे परेशान

जंगलात चौकी के पास जलभराव से स्कूली बच्चे परेशान, लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। यहां पर दिलशाद हुसैन, सुरेंद्र कुमार आदि थे। इससे भारी दिक्कत होती है। ज्ञापन देने वालों में भगवती देवी, कंचन, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे।
बाजपुर। गड़प्पू नाले में बाढ़ आने से जंगलात चौकी के पास भारी कटाव हो गया। इससे स्कूल के बच्चों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ रहा है।
शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा जोशी की अगवाई में महिलाओं ने बरहैनी रेंजर प्रदीप असगोला को ज्ञापन सौंपकर क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ पर बारिश होने से गड़प्पू नाला उफनाने से झारखंडी मार्ग और जंगलात चौकी के पास जगह-जगह कटाव हो गया। इससे भारी दिक्कत होती है। ज्ञापन देने वालों में भगवती देवी, कंचन, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे।
इधर मुंडिया पिस्तौर देहात में जलभराव की समस्या को लेकर लोगों भाजपा मंडल महामंत्री आशीष ठाकुर की अगवाई में एसडीएम आरसी तिवारी से मुलाकात की।
लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। यहां पर दिलशाद हुसैन, सुरेंद्र कुमार आदि थे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।