ड्रॉप आउट लाभार्थियों के नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची उपलब्ध करें
ड्रॉप आउट लाभार्थियों के नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची उपलब्ध करें, फाउन्डेशन लेवल पर निर्माणाधीन आवासों को दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाए…
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वानिधि योजना की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लिंटल एवं रूफ लेवल पर निर्माणाधीन आवासों को 30 नवंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
फाउन्डेशन लेवल पर निर्माणाधीन आवासों को दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। ड्रॉप आउट लाभार्थियों के नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची उपलब्ध करें। धनराशि के अभाव में जिन आवासों का काम रूका हुआ है, उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करें। ताकि शासन को डिमांड उपलब्ध की जा सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को पीएम आवास निर्माण कार्यो की रेग्यूलर मॉनिटरिंग करते हुए इसमें तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) योजना की समीक्षा करते हुए फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि बैंकों में लंबित आवेदन का तत्काल निस्तारण करें। सार्वजनिक स्थानों पर कूडा फेंकने, थूकने एवं पॉलीथीन उपयोग करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई सुनिश्चित करें। डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन एवं सेग्रिगेशन करते हुए कूडा उठान व कम्पोस्ट संबधी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करें।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वीकृत 1540 पीएम आवास में से 991 आवास पूर्ण हो गए है और 489 आवास विभिन्न स्तरों पर निर्माणाधीन है और 60 लाभार्थी आवास नही बनाना चाह रहे है। पीएम स्वानिधि में 246 लक्ष्य के सापेक्ष 169 स्ट्रीट वेंडर्स को ़ऋण आवंटित कर लिया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी सहित सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।