गांधी जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

आगरा। महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर विश्वशांति मानव सेवा समिति (पंजी.) व बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (रजि.)के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्वशांति मानव सेवा सम्मान- 2022’ देशभर के विद्वानों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, पर्यावरणविदों, शोधार्थियों आदि को प्रदान किया गया ।
संयुक्त मंच द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके, दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एम.एस. एकलव्य ने किया । उपस्थित वक्ताओं ने अपने -अपने विचार रखे । वक्ताओं में प्रमुख थे, अखिलेश शर्मा, विमल लोधी आदि । कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जय किशन एकलव्य, प्रवीन कुमार सैनी, दुष्यंत एकलव्य, प्रभु दयाल यादव, बाबी निषाद, राकेश कुमार वर्मा, आयुष कुमार, कामना बी लवानिया, तनिष्का, रामकुमार वर्मा, हेत सिंह, विपिन चक, रामकुमार वर्मा, रामकिशन आदि । कार्यक्रम संयोजक, डॉ. नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट, विनोद कुमार शर्मा व डॉ. विकास । आभार प्रकट किया – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने ।
कुल मिलाकर एक दिवसीय कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा । कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण करके किया गया ।