पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य सरगना के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इस मामले में डोभी थाना एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार… पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

गया, बिहार। पुलिस के तत्परता से बड़ी घटना टली। मुख्य सरगना बल्ली भूमिया के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार इस मामले कि पुष्टि वरिये पुलिस अधीक्षक डॉ के• रामदास ने करते हुए कहा कि, सूचना मिली कि डोभी शेरघाटी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु कुछ अपराध तत्व के लोग इकट्ठा हो रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना कि सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें डॉक्टर के• रामदास सहायक पुलिस अधीक्षक शेरघाटी,पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार शेरघाटी,डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार, पु•अ•नि• सौरभ कुमार,पवन थापा सिपाही 865, बिक्रम बरेली 313 सिपाही नंबर,131 हबलदार संजय पाखरीन बीएसएपी 1 गोरखा रेजिमेंट।

इस मामले में डोभी थाना एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरजापुल मार्ग के दादापुर नहर वाली पुल के पास घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने जा रहे मुख्य सरगना बल्ली भुईया उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय फकीरचंद्र मांझी घर मोहबतापुर, थाना शेरघाटी जिला गया, साथ में पिंटू सिंह उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय बाबूलाल सिंह ग्राम धमना, थाना धनगाई और नीतेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता नथुन मिस्त्री गांव खपिया थाना बाराचट्टी जिला गया के निवासी के रूप में इनकी पहचान की गई है।

इनके पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। इस प्रकार पुलिस के तत्परता से एक बड़ी घटना होने से रोका जा सका है।इस सम्बंध सहायक उपाधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना बल्ली भुईया का पूर्व के अपराधिक इतिहास भी रहा हैं, जो इस प्रकार रहा हैं।

शेरघाट्टी एवं डोभी थाना कांड संख्या 353/20, धारा – 399/402/120/भा•द•वी• एवं 25(1-बी)ए 26,35, सिबिल लाइन थाना कांड संख्या 309/17 धारा 395/411 भा•द•वी•, चेरकी थाना कांड संख्या 260/20 धारा 395/413 भा•द•वी हंटरगंज थाना कांड संख्या 112/11धारा 147/148/149/323/341/425/385/387/भा•द•वी।

पर्यटन : मनुष्य के मन को ताजगी से भरते हैं पर्यटन स्थल


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इस मामले में डोभी थाना एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार... पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights