देहरादून की सड़कों से पुलिस हुई ‘गायब’, बिगड़ते जा रहे हालात

शहर में बढ़ती जा रही यातायात की समस्या, प्रतिबंधित क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे ई-रिक्शा व ट्रक

इस समाचार को सुनें...

देहरादून की सड़कों से पुलिस हुई ‘गायब’, बिगड़ते जा रहे हालात, इसके अलावा स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम को देखते हुए हर स्कूल प्रबंधन से समन्वय बनाया जा रहा है। माल के बाहर किसी भी तरह वाहन पार्क नहीं होंगे।

देहरादून। शहर में यातायात व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। स्थिति यह है कि वर्षा के दौरान में शहर के अंदर वाहन लेकर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है। मुख्य चौराहों से पुलिस गायब रहती है। होमगार्ड यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं। यातायात बाधित करने में सबसे आगे ई-रिक्शा व ट्रकों पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। सहारनपुर चौक से दर्शन लाल चौक के बीच हर समय ई-रिक्शा नजर आते हैं। इसके अलावा सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच दिन के समय चलने वाले ट्रक यातायात बाधित करते हैं।

यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने के लिए पुलिस अधिकारियों के आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। यातायात पुलिस और सीपीयू का मूल काम यातायात को सुचारु रखना है, वह चालान काटने या क्लेंप लगाने में व्यस्त है। यातायात पुलिस ने यातायात सुधारने के लिए कोई उचित कदम तो नहीं उठाए, लेकिन चालान करने में जरूर सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। यातायात पुलिस ने बीते पांच महीनों में सवा छह करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा करवाए हैं।

मातावाला बाग से प्रिंस चौक शहर का सबसे ज्यादा जाम वाला क्षेत्र है। दोपहर को भी इस रूट पर ई-रिक्शा, ट्रक, ट्रैक्टर दौड़ते नजर आते हैं, जिससे यहां हर समय जाम की स्थिति रहती है। वहीं आढ़तियों की ओर से लोडर से सामान उतारा व चढ़ाया जाता है। इससे भी जाम लगता है। इसके अलावा प्रिंस चौक से दर्शन लाल चौक के बीच इनामुल्ला बिल्डिंग के ठीक सामने सड़क पर अतिक्रमण है, जिसके कारण यहां भी स्थिति खराब रहती है। सर्वे चौक से सीएमआइ चौक तक वाहन चालक जाम से जूझते रहते हैं।

यातायात के नए पुलिस अधीक्षक आइपीएस सर्वेश पंवार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शहर में यातायात की स्थिति को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। जिन प्रमुख जंक्शन पर यातायात का अधिक दबाव रहता है, वहां पर जाम न लगे, इसको लेकर योजना बनाई जाएगी।

इसके अलावा स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम को देखते हुए हर स्कूल प्रबंधन से समन्वय बनाया जा रहा है। माल के बाहर किसी भी तरह वाहन पार्क नहीं होंगे। यदि अवैध ढंग से माल के बाहर वाहन पार्क करवाए गए तो वाहन उठाने के साथ अगर माल संचालकों की गलती पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

गर्भ गृह की फोटो खींचने पर सख्ती, 11 हजार अर्थदंड चुकाया

एसपी यातायात ने बताया कि देखने में आया है कि सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच हर समय लोडर से सामान उतारा व चढ़ाया जाता है। यह गलत है। आढ़तियों के साथ सामान के लोड व अनलोड करने के लिए रात का समय तय किया गया है, इसलिए जल्द ही इस दिशा में बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके बावजूद भी यदि दोपहर के समय सामान लोड व अनलोड करते हुए पाया गया तो वाहन का चालान किया जाएगा।

एसपी यातायात ने कहा कि ई-रिक्शा निर्धारित रूटों से हटकर कहीं भी चल रहे हैं। इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो ई-रिक्शा मुख्य रूटों पर चलते पाए गए, उन्हें सीज किया जाएगा। इसके अलावा विक्रम व मैजिक निर्धारित जगहों पर ही सवारियां बैठाएंगे। जगहों पर सवारी चढ़ाने व उतारने पर कार्रवाई की जाएगी।

ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में बच्चों का ब्रेनवॉश कर रही थी शिक्षिका


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

देहरादून की सड़कों से पुलिस हुई ‘गायब’, बिगड़ते जा रहे हालात, इसके अलावा स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम को देखते हुए हर स्कूल प्रबंधन से समन्वय बनाया जा रहा है। माल के बाहर किसी भी तरह वाहन पार्क नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights