कविता : वसंत का आंगन

इस समाचार को सुनें...

कविता : वसंत का आंगन… झुरमुट में झरबेरियां रसभरी मेले में बाजार आयीं औरतें वापस गांव चल पड़ीं फसल के खेतों के किनारे सुनसान राहों में बातें करती रहीं तालाब के पास… ✍️ राजीव कुमार

वसंत की हवा
सुबह में आयी
वह धूप में
बदल गयी
तुम्हारी मुस्कान
यह जिंदगी
सुहानी शाम
झुरमुट में
टिटहरी बोल रही
सबके कानों में
मिसरी का रस
घोल रही

अरी सुंदरी!
सारी रात
दसों दिशाएं खामोश
खड़ी
यह मन की
रोशनी
अब कहीं अकेली
चांद को देखकर
डर गयी
सुबह सूरज की
किरणों में

तुम नदी सी
कलकल बह रही
कलियां खुशी से
खिलकर
बाग बगीचों में
महकने लगीं
प्रेम से भरी
दपहरी गीत गा रही
गांव के बाहर

झुरमुट में
झरबेरियां रसभरी
मेले में बाजार आयीं
औरतें
वापस गांव चल पड़ीं
फसल के
खेतों के किनारे
सुनसान राहों में
बातें करती रहीं
तालाब के पास

पुराने मंदिर में
दीये की लौ सुलग
पड़ी
तुम्हारी यादों का
सावन
वसंत का आंगन
नीले आकाश का
किनारा

समुद्र की लहरों में
डूबता उतराता
सुबह कोई
डूबता तारा
यह घर हमारा
नदी का किनारा

राखी सावंत ऑरेंज हिजाब पहने आईं नजर, क्या अपना लिया इस्लाम?


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

कविता : वसंत का आंगन... झुरमुट में झरबेरियां रसभरी मेले में बाजार आयीं औरतें वापस गांव चल पड़ीं फसल के खेतों के किनारे सुनसान राहों में बातें करती रहीं तालाब के पास... राजीव कुमार

देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।

पत्नी को उतारा मौत के घाट, छूटकर आया तो बेटी के खून का बना प्यासा

देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।

आरएमएस कंपनी : संपत्तियां होंगी जब्त, 43 हो चुके गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar