कविता : कोरोना का भय

कविता : कोरोना का भय, मास्क लगाकर और दो गज की दूरी बनाकर, हमें अपने प्राण बचाने होंगे, अपनी सुरक्षा आप करने का एक बार फिर से… सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव फैलायें हैं
हर रोज बढते रोगियों की संख्या को देखते हुए
हर कोई व्यक्ति भयभीत व डरा डरा सा रहता है़
मास्क लगाकर और दो गज की दूरी बनाकर
हमें अपने प्राण बचाने होंगे
अपनी सुरक्षा आप करने का एक बार फिर से
वक्त आ गया हैं , कोरोना पर भय से नहीं अपितु
हिम्मत और समझदारी से अंकुश पाना होगा
याद रखिए , जो डरा वहीं मरा , इसलिए
कोरोना से बचाव ही इसका एकमात्र उपचार हैं
यह आप खूब जानते हैं फिर देर किस बात कि
अपने स्वास्थ्य की रक्षा आप स्वंय कीजिए
आपकी हिम्मत ही आपकी इम्युनिटी
( रोग प्रतिरोधक क्षमता ) हैं.
देश की पहली वॉटर मेट्रो : क्या होंगी सुविधाएं, कैसे दूर होगी ट्रैफिक की समस्या
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।
Nice
Very nice
True mask bahut jaruri hai
Nice and True
True
Nice